सतत् विकास लक्ष्य 6 – स्वच्छ जल औऱ स्वच्छता

[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”12377″ img_size=”full” alignment=”center”][vc_column_text]

सबके लिए जल एवं स्वच्छता की उपलब्धता और टिकाऊ प्रबंधन सुनिश्चित करना

चुनौती

हर वर्ष लाखों लोग, अधिकतर बच्चे, अपर्याप्त जल आपूर्ति, स्वच्छता औऱ साफ-सफाई  के कारण उत्पन्न बीमारियों से मरते हैं। अनुमान है कि 2050 तक दुनिया की एक-चौथाई आबादी संभवतः उन देशों में रहेगी जहाँ पानी की गंभीर और बार-बार कमी रहेगी। 1990 से ढाई अरब लोगों को बेहतर पेयजल सुलभ हुआ है, लेकिन अब भी 66.3 करोड़ लोग उससे वंचित हैं। 1990 से 2015 के बीच दुनिया में पेयजल के बेहतर स्रोत का इस्तेमाल करने वाली  आबादी का अनुपात 76 प्रतिशत से बढ़कर 91 प्रतिशत हो गया फिर भी हर दिन करीब 1,000 बच्चे जल औऱ स्वच्छता से जुड़े अतिसार रोगों से मर जाते हैं, जबकि इन रोगों से आसानी से बचा जा सकता है।

यह क्यों महत्वपूर्ण है?

स्वच्छ जल, जीवित  रहने के लिए बेहद ज़रूरी है और उसके न होने का असर दुनिया भर में परिवारों के स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा औऱ आजीविका पर पड़ सकता है। वैसे तो हमारी पृथ्वी पर नियमित रूप से स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए पर्याप्त मात्रा में ताज़ा पानी है, किंतु गलत आर्थिक सोच और कमज़ोर बुनियादी सुविधाओं के कारण जल आपूर्ति के बंटवारे में असमानता आ सकती है। सूखे की मार दुनिया के कुछ सबसे गरीब देशों पर पड़ती है जिससे भुखमरी और कुपोषण की स्थिति और बिगड़ जाती है। प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली कुल मौतों में से 70% बाढ़ और पानी से जुड़ी अन्य आपदाओं के कारण होती हैं। विश्वसनीय ऊर्जा, आर्थिक वृद्धि, आपदा सहने में सक्षम बुनियादी सुविधाओं, सतत् औद्योगीकरण, खपत औऱ उत्पादन तथा खाद्य सुरक्षा, सबका स्वच्छ जल की टिकाऊ आपूर्ति से अटूट संबंध है। पनबिजली ऊर्जा का एक सबसे महत्वपूर्ण औऱ व्यापक उपयोग होने वाला स्रोत है और 2011 तक दुनियाभर में कुल बिजली उत्पादन में 16% हिस्सेदारी इसकी है।

इसका समाधान क्या है?

सतत् विकास लक्ष्यों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस बात के लिए संकल्पित कर दिया है कि वह जल एवं स्वच्छता से संबंद्ध गतिविधियों के बारे में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कार्यक्रमों का विस्तार करे और जल एवं स्वच्छता प्रबंधन में सुधार के लिए स्थानीय समुदायों को समर्थन दे। लक्ष्य 6 के माध्यम से दुनिया के देशों ने संकल्प लिया है कि अगले 15 वर्ष में सुरक्षित पेयजल, और पर्याप्त स्वच्छता और साफ-सफाई की सुविधा सबके लिए सर्वत्र सुलभ कराएंगे।

भारत और लक्ष्य 6

भारत में बेहतर जल स्रोत तक पहुँच वाले परिवारों का कुल मिलाकर अनुपात 1992-93 में 68% था जो बढ़ कर  2011-12 में 90.6% हो गया था। फिर भी 2012 में 59% ग्रामीण परिवार और 8% शहरी परिवारों को बेहतर स्वच्छता सुविधाएं सुलभ नहीं थीं। भारत में लगभग 60 करोड़ लोग खुले में शौच करते हैं जो दुनिया में सबसे अधिक है। स्वच्छता में सुधार करना सरकार की एक प्रमुख प्राथमिकता है और इस दिशा में उसने अनेक प्रमुख कार्यक्रम शुरु किए हैं जिनमें स्वच्छ भारत अभियान, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम और गंगा संरक्षण के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम शामिल है।

उद्देश्य

  • 2030 तक, सबके लिए सुरक्षित और किफायती पेयजल सर्वत्र और समान रूप से सुलभ कराना।
  • 2030 तक, सबके लिए पर्याप्त और समान स्वच्छता एवं साफ-सफाई सुविधाएं सुलभ कराना और खुले में शौच जाना बंद कराना। इसमें महिलाओं औऱ लड़कियों तथा लाचारी की हालत में जीते लोगों की ज़रूरतों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
  • 2030 तक, प्रदूषण कम करके, कचरा फेंकना बंद करके और हानिकारक रसायनों तथा सामग्री को कम से कम छोड़ कर पानी की गुणवत्ता सुधारना, अनुपचारित गंदे पानी का अनुपात आधा करना और दुनियाभर में पानी की रिसाइकिलिंग और सुरक्षित ढंग से दोबारा इस्तेमाल में बहुत अधिक वृद्धि करना।
  • 2030 तक, सभी क्षेत्रों में जल के किफायती उपयोग को बहुत बढ़ावा देना और ताज़े जल की टिकाऊ निकासी और आपूर्ति सुनिश्चित करना जिससे जल का अभाव दूर हो सके और जल के अभाव से जूझते लोगों की संख्या में बहुत कमी आ सके।
  • 2030 तक, उपयुक्तता के अनुसार, सीमापार से सहयोग सहित, सभी स्तरों पर समन्वित जल प्रबंधन लागू करना।
  • 2020 तक, पर्वत, जंगल, दलदली क्षेत्रों, नदियों, कुओं औऱ झीलों सहित जल से जुड़ी पारिस्थितिकी प्रणालियों का संरक्षण औऱ जीर्णोद्धार करना।
  • 2030 तक, जल संचयन, जल का खारापन दूर करने, जल की किफायत, गंदे जल के उपचार, रिसाइकलिंग और दोबारा इस्तेमाल की टैक्नॉलॉजी सहित, जल एवं स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों और कार्यक्रमों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और क्षमता निर्माण का दायरा विकासशील देशों तक बढ़ाना ।
  • जल एवं स्वच्छता प्रबंधन सुधारने में स्थानीय समुदायों की भागीदारी को समर्थन और मज़बूती देना।

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]