प्रौद्योगिकी अन्तरण के लिए एशियाई तथा प्रशांत केंद्र (एपीसीटीटी)

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

भारत में उपस्थिति: 1977 से

परिचय: एपीसीटीटी यूएनएस्‍केप की एक क्षेत्रीय संस्‍था है जिसका भौगोलिक फोकस समूचे एशिया-प्रशांत क्षेत्र पर है। एपीसीटीटी का कार्य क्षेत्र यूएनएस्‍केप के सदस्‍यों और एसोसिएट सदस्‍यों की मदद करना है। वह राष्‍ट्रीय नवाचार प्रणालियों के विकास और प्रबंधन की उनकी क्षमताएं मजबूत करने; टैक्‍नॉलॉजी के विकास, हस्‍तांतरण, उसे अपनाने और लागू करने; टैक्‍नॉलॉजी के हस्‍तांतरण की शर्तें सुधारने; और क्षेत्र विशेष के लिए उपयोगी टैक्‍नॉलॉजी की पहचान करने तथा उसके विकास और हस्‍तांतरण को प्रोत्‍साहित करने में मदद करता है। इस दिशा में इस केन्‍द्र ने तीन विशिष्‍ट गतिविधि क्षेत्रों पर फोकस किया है : टैक्‍नॉलॉजी सूचना, टैक्‍नॉलॉजी हस्‍तांतरण और नवाचार प्रबंधन जो लघु और मझौले उद्यमों के लिए उपयोगी सूचना प्रौद्योगिकी से संचालित, पर्यावरण के प्रति जिम्‍मेदार और लिंग संवेदी हैं।

स्‍थान: नई दिल्‍ली, भारत

फोकस के क्षेत्र: विज्ञान, टैक्‍नॉलॉजी और नवाचार; टैक्‍नॉलॉजी हस्‍तांतरण; टैक्‍नॉलॉजी इंटेलिजेंस।

नोडल मंत्रालय: वैज्ञानिक एवं अनुसंधान विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रमुख प्रकाशन:

  • एशिया-पैसेफिक टैक मॉनीटर (techmonitor.net)
  • वैल्यू एडेड टैक्नॉलॉजी इन्फॉर्मेशन सर्विस (वीएटीआईएस) इन फाइव थिमैटिक एरियाज़: बायोटैक्नॉलॉजी, फूड प्रोसेसिंग, नॉन कन्वेन्शनल एनर्जी, ओज़ोन लेयर प्रोटैक्शन, वेस्ट मैनेजमेंट।

वेबसाइट: http://www.apctt.org/

संपर्क करें :

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]