इंटरनेशनल आर्गेनाईजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम)

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

परिचय: 1951 में स्‍थापित अंतर्राष्‍ट्रीय प्रवासन संगठन असल में प्रवासन के क्षेत्र में अग्रणी अंतर-सरकारी संगठन है, जो सरकारी, अंतर-सरकारी और गैर-सरकारी सहभागियों के साथ मिलकर काम करता है।

इसके 165 सदस्‍य देश हैं और 8 देशों का दर्जा प्रेक्षक का है। 100 से अधिक देशों में कार्यालयों के साथ आईओएम सबके हित में मानवीय और व्‍यवस्थित प्रवासन को बढ़ावा देने के प्रति समर्पित है। इसके लिए वह सरकारों और प्रवासियों को सेवाएं एवं सलाह देता है।

आईओएम प्रवासन का व्‍यवस्थित और मानवीय प्रबंधन सुनिश्चित करने, प्रवासन के मुद्दों पर अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने, प्रवासन की समस्‍याओं के व्‍यावहारिक समाधानों की तलाश में मदद करने तथा शरणार्थियों, देश के भीतर विस्‍थापित लोगों सहित जरूरतमंद प्रवासियों को मानवीय सहायता देने का काम करता है।

अंतर्राष्‍ट्रीय प्रवासन संगठन के संविधान में प्रवासन और आर्थिक, सामाजिक तथा सांस्‍कृतिक विकास के साथ-साथ आवाजाही की स्‍वतंत्रता के अधिकार के बीच संपर्कों को मान्‍यता दी गई है। आईओएम मोटे तौर पर प्रवासन प्रबंधन के चार क्षेत्रों में काम करता है : प्रवासन और विकास; प्रवासन में मदद करना; प्रवासन का विनियमन करना और जबरन प्रवासन।

स्‍थान: नई दिल्‍ली, भारत

फोकस के क्षेत्र: अंतर्राष्‍ट्रीय प्रवासन कानून का संवर्द्धन; नीतिगत बहस और दिशा-निर्देश, प्रवासियों के अधिकारों को संरक्षण; प्रवासन स्‍वास्‍थ्‍य और प्रवासन का लैंगिक पहलू।

नोडल मंत्रालय: विदेश मंत्रालय

प्रमुख प्रकाशन: वर्ल्‍ड माइग्रेशन रिपोर्ट

वेबसाइट: https://www.iom.int/

संपर्क करें:

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]