यूनाइटेड नेशंस डिपार्टमेंट ऑफ़ सेफ्टी एंड सिक्योरिटी, भारत एवं भूटान

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

भारत में उपस्थिति: 2002

परिचय: यूनाइटेड नेशन्‍स सि‍क्‍यूरिटी कॉर्डिनेटर (यूएनएसईसीओओआरडी) (संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा समन्‍वयक) कार्यालय की स्‍थापना भारत में 2002 में की गई थी। यूएनएसईसीआरडी ने आगे चलकर संयुक्‍त राष्‍ट्र संरक्षा एवं सुरक्षा विभाग का रूप लिया जिसकी औपचारिक स्‍थापना पहली जनवरी 2005 को हुई। यूएनडीएसएस की जिम्‍मेदारी सुरक्षा प्रबंधन तंत्र को नेतृत्‍व, संचालन संबंधी समर्थन और निगरानी प्रदान करने की है ताकि संयुक्‍त राष्‍ट्र तंत्र के कार्यक्रम और गतिविधियां सबसे सुरक्षित और सबसे कुशल ढंग से संचालित हों।

यूएनडीएसएस संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा प्रबंधन तंत्र (यूएनएसएमएस) का एक अंग है जो संयुक्‍त राष्‍ट्र तंत्र की सुरक्षा प्रक्रिया है। इसमें नीतियां, दिशा-निर्देश, प्रक्रियाएं और सुरक्षाकर्मी सब शामिल हैं जिनका उद्देश्‍य संयुक्‍त राष्‍ट्र तंत्र में सुरक्षा जोखिमों को कम करना है, जिससे दुनिया भर में संयुक्‍त राष्‍ट्र तंत्र की गतिविधियां चलती रहें। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा प्रबंधन तंत्र में इंटर एजेंसी सिक्‍यूरिटी मैनेजमेंट नेटवर्क (आईएएसएमएन) के अंतर्गत एकजुट संयुक्‍त राष्‍ट्र तंत्र के सभी संगठन शामिल हैं।

यह विभाग निम्‍नलिखित कार्यकलाप करने के लिए समर्पित है:

  • संयुक्‍त राष्‍ट्र गतिविधियों को असरदार ढंग से चलाने के लिए समर्थन और सामर्थ्‍य देना। इसके लिए सुरक्षा से संबंधित सभी खतरों और अन्‍य आपात स्थितियों का सामंजस्‍यपूर्ण, असरदार ढंग और समय से सामना सुनिश्चित करना;
  • एक साझी तथा समूचे तंत्र में व्‍यापक विधि के दायरे के भीतर समन्वित सुरक्षा खतरे और जोखिम प्रबंधन तंत्र की स्‍थापना के जरिए असरदार ढंग से जोखिम शमन सुनिश्चित करना;
  • समूचे संयुक्‍त राष्‍ट्र तंत्र में उपयुक्‍त स्‍तर तक मानकीकरण के साथ उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण सर्वोत्‍तम व्‍यावहारिक सुरक्षा नीतियां, मानक और संचालन प्रक्रियाएं विकसित करना;
  • इन सुरक्षा नीतियों, मानकों और संचालन प्रक्रियाओं को समर्थन देना और पालन की निगरानी करना;
  • अधिकता की किफायत का लाभ उठाते हुए सुरक्षाकर्मियों की सबसे किफायती व्‍यवस्‍था और रोजगार सुनिश्चित करना। इसके लिए केन्‍द्रीय निर्देशन में भर्ती, चयन, प्रशिक्षण, तैनाती और कॅरियर विकास प्रक्रिया का उपयोग करना।

स्‍थान: नई दिल्‍ली, भारत

फोकस के क्षेत्र: सुरक्षा और संरक्षा

वेबसाइट: http://www.un.org/undss[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]