यूनाइटेड नेशंस इकनोमिक एंड सोशल कमीशन फॉर एशिया एंड द पसिफ़िक (यूएनएस्‍केप)

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

भारत में उपस्थिति: दिसम्‍बर, 2011 से

परिचय: यूएनएस्‍केप एशिया-प्रशांत में संयुक्‍त राष्‍ट्र की क्षेत्रीय विकास संस्‍था है। इसकी 62 सदस्‍य सरकारों में से 58 इसी क्षेत्र से हैं। 1947 में इसकी स्‍थापना हुई और मुख्‍यालय बैंकाक, थाइलैंड में रखा गया। यूएनएस्‍केप समावेशी और सतत् आर्थिक एवं सामाजिक विकास हासिल करने में प्रयत्‍नशील अधिक परस्‍पर जुड़े क्षेत्र की रचना के लिए सदस्‍य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का सर्वोच्‍च अंतर-सरकारी क्षेत्रीय मंच है। इसके काम में क्षेत्र में वृहद आर्थिक नीति, गरीबी में कमी और विकास के लिए धन की व्‍यवस्‍था; व्‍यापार और निवेश; परिवहन; पर्यावरण एवं सतत् विकास; सूचना और संचार टैक्‍नॉलॉजी तथा आपदा जोखिम में कमी; सामाजिक विकास; सांख्यिकिकी, विकास के लिए उप-क्षेत्रीय गतिविधियां तथा ऊर्जा शामिल है। यूएनएस्‍केप संबद्ध उप-क्षेत्रों में गरीबी में कमी और सतत् विकास सहित निश्चित मुख्‍य प्राथमिकताओं पर ध्‍यान देने के लिए गहराई के साथ तकनीकी सहायता प्रदान करने की उप-क्षेत्रीय गतिविधियों पर भी ध्‍यान देता है।

स्‍थान: नई दिल्‍ली, भारत

फोकस के क्षेत्र (दक्षिण और दक्षिण पश्चिम एशिया क्षेत्र के लिए उप क्षेत्रीय कार्यालय): महिला सशक्तिकरण सहित समावेशी एवं सतत विकास; परिवहन, कनेक्‍टिविटी और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण; खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय सहयोग; आपदा जोखिम में कमी के लिए क्षेत्रीय सहयोग; विकास के लिए भागीदारी

नोडल मंत्रालय: वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

प्रमुख प्रकाशन:

वेबसाइट: http://www.unescap.org/

संपर्क करें:

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]