यूनेस्को एमजीआईईपी

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

भारत में उपस्थिति: 2012 से

परिचय: संयुक्‍त राष्‍ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्‍कृतिक संगठन (यूनेस्‍को) ने भारत सरकार के साथ मिलकर महात्‍मा गांधी शांति एवं सतत विकास शिक्षा संस्‍थान की स्थापना के लिए एक प्रमुख पहल की थी। नई दिल्‍ली स्थित इस संस्‍थान की औपचारिक घोषणा नवम्‍बर, 2012 में भारत के राष्‍ट्रपति और यूनेस्‍को के महानिदेशक ने की। यह भारत में यूनेस्‍को का पहला विशेषज्ञ शिक्षा संस्‍थान तथा एशिया प्रशांत क्षेत्र में पहला कैटेगिरी 1 संस्‍थान है। इस संस्‍थान की भूमिका हिमायत करने, शोध कराने एवं क्षमता निर्माण बढ़ाने में सदस्‍य देशों को समर्थन देने की होगी। यह संस्‍थान सतत् विकास के लिए शिक्षा (ईएसडी) और शांति शिक्षा के लिए स्‍वीकृति केन्‍द्र का काम भी करेगा। इसका एक प्रमुख काम ईएसडी और शांति शिक्षा के बारे में नेटवर्क और भागीदारी कायम करने का भी होगा। उस दिशा में संस्‍थान ईएसडी और शांति शिक्षा के बारे में एक वैश्विक डाटाबेस और एक इंटरएक्टिव पोर्टल भी विकसित करेगा जिससे विशेष रूप से युवाओं को जोड़ा जा सके।

स्‍थान: नई दिल्‍ली, भारत

फोकस के क्षेत्र: सतत् एवं गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा; युवा कार्यक्रम

नोडल मंत्रालय: कोई नहीं

प्रमुख प्रकाशन: ब्‍लू डाट

वेबसाइट: http://mgiep.unesco.org/

संपर्क करें:

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]