संयुक्‍त राष्‍ट्र जनसंख्‍या कोष (यूएनएफपीए)

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

भारत में उपस्थिति: 1974 से

परिचय: यूएनएफपीए का मिशन ऐसे विश्‍व की रचना करने का है, जहां प्रत्‍येक गर्भावस्‍था मनचाही हो, प्रत्‍येक प्रसव सुरक्षित हो और प्रत्‍येक युवा की प्रतिभा पूर्ण रूप से विकसित हो।

आईसीपीडी प्रोग्राम ऑफ एक्शन, 2015 के उपरांत विकास एजेंडा और सतत् विकास लक्ष्‍यों के वैश्विक फ्रेमवर्क के अनुरूप यूएनएफपीए की नीति और कार्य भारत में चार प्रमुख रास्‍तों पर केन्द्रित हैं : किशोरों और युवाओं विशेषकर लाचार और हाशिए पर जीते लोगों में निवेश करना; परिवार नियोजन को ध्‍यान में रखते हुए समन्वित यौन एवं प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य सूचना एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की उपलब्‍धता और उपयोग का विस्‍तार करना; लैंगिक पूर्वाग्रह से ग्रस्‍त शिशु सैक्‍स चयन की प्रथा को समाप्‍त करना और लैंगिक समानता तथा बराबरी को प्रोत्‍साहन; जनसंख्‍या में वृद्धों की संख्‍या बढ़ने के उभरते मुद्दों के समाधान के लिए प्रमाण आधरित हिमायत सहित जनसंख्‍या की गुत्थियों को सुलझाने के लिए डाटा का उपयोग करना। यूएनएफपीए, सरकारों, प्रबुद्ध समाज, निजी क्षेत्र, शिक्षा जगत और अनुसंधान संस्‍थाओं, चिकित्‍सा समुदाय, मीडिया, न्‍यायपालिका और सबसे महत्‍वपूर्ण रूप से स्‍वयं समुदायों जैसे विविध हितधारकों के साथ व्‍यापक रूप से सहयोग करता है।

कार्यालय:

  • नई दिल्‍ली
  • राजस्‍थान
  • मध्‍य प्रदेश
  • महाराष्‍ट्र
  • ओडिशा
  • बिहार

फोकस के क्षेत्र : परिवार नियोजन सहित प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य; किशोर प्रजनन और यौन स्‍वास्‍थ्‍य (एआरएसएच); जैंडर के मुद्दे को मुख्‍य धारा में लाना और लिंग के आधार पर शिशु का सैक्‍स चयन; जनसंख्‍या और विकास

नोडल मंत्रालय: स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

प्रमुख प्रकाशन: स्‍टेट ऑफ वर्ल्‍ड पाप्‍युलेशन रिपोर्ट

वेबसाइट: http://india.unfpa.org/

संपर्क करें:

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]