संयुक्‍त राष्‍ट्र शरणार्थी उच्‍चायुक्‍त कार्यालय (यूएनएचसीआर)

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

भारत में उपस्थिति: 1981 से

परिचय: संयुक्‍त शरणार्थी उच्‍चायुक्‍त कार्यालय की स्‍थापना 14 दिसम्‍बर, 1950 को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने की थी। एजेंसी का कार्य क्षेत्र दुनिया भर में शरणार्थियों के संरक्षण और शरणार्थी समस्‍याओं के समाधान के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय कार्रवाई का नेतृत्‍व और उसमें समन्‍वय करना है। इसका मूल उद्देश्‍य शरणार्थियों के अधिकारों और कल्‍याण की रक्षा करना है। यूएनएचसीआर यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करता है कि हर कोई किसी दूसरे देश में शरण मांगने और सुरक्षित शरण पाने के अधिकार का उपयोग कर सके। उसे स्‍वेच्‍छा से स्‍वदेश लौटने, स्‍थानीय समुदाय में घुलमिल जाने अथवा किसी तीसरे देश में बस जाने का विकल्‍प भी मिले। यूएनएचसीआर को राष्‍ट्रविहीन लोगों की मदद करने का काम भी सौंपा गया है।

स्‍थान:

  • नई दिल्ली
  • चेन्‍नई

फोकस के क्षेत्र: आत्‍मनिर्भरता, शिक्षा, शरणार्थियों और शरण मांगने वालों का संरक्षण; स्‍वास्‍थ्‍य

नोडल मंत्रालय: विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय

प्रमुख प्रकाशन: द ग्‍लोबल रिपोर्ट; यूएनएचसीआर ग्‍लोबल अपील

वेबसाइट: http://www.unhcr.org.in/

संपर्क करें:

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]