संयुक्‍त राष्‍ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूनिडो)

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

भारत में उपस्थिति: 1966 से

परिचय: यूनिडो, संयुक्‍त राष्‍ट्र की एक विशेषज्ञ एजेंसी है जो गरीबी कम करने, समावेशी वैश्‍वीकरण और पर्यावरण की संवहनीयता के लिए औद्योगिक विकास को बढ़ावा देती है। यूनिडो का क्षेत्रीय कार्यालय ज्ञान, सूचना, नवाचार, कौशल और प्रौद्योगिकी को एकजुट करता है जिससे पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए क्षेत्र की आम समस्‍याओं को दूर करने के लिए सर्वोत्‍तम तरीके और दृष्टिकोण अपनाकर स्‍पर्धात्‍मक उद्योग और उत्‍पादक रोजगार को बढ़ावा दिया जा सके।

स्‍थान: नई दिल्‍ली, भारत

फोकस के क्षेत्र: समेकित एसएमई; व्‍यापार और क्षमता निर्माण; एमएसएमई उद्योगों में गुणवत्‍ता मानकों एवं उत्‍पादकता में सुधार; पूर्वोत्‍तर भारत में आजीविका को प्रोत्‍साहन (बांस और बेंत); सौर ऊर्जा, कचरे से ऊर्जा, ऊर्जा कुशलता, स्‍वच्‍छ टैक्‍नॉलॉजी नवाचार और उद्यमिता, संवहनीय नगरों, पीसीबी और चिकित्‍सा कचरे के पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल प्रबंधन को प्रोत्‍साहन; स्‍टॉकहोम कन्‍वेंशन और मॉर्न्टियल प्रोटोकॉल जैसे अंतर्राष्‍ट्रीय समझौतों के अंतर्गत दायित्‍व पूर्ति के लिए समर्थन; टैक्‍नॉलॉजी हस्‍तांतरण तथा उन्‍नयन तथा विकासशील देशों के बीच, विशेषकर, एशिया और अफ्रीका में सबसे कम विकसित देशों के बीच सहयोग को प्रोत्‍साहन

नोडल मंत्रालय: औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग; वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

प्रमुख प्रकाशन: यूनिडो टाइम्; मेकिंग इट : मैग्‍जीन ऑन इं‍डस्ट्रियल डेवलपमेंट

वेबसाइट: http://www.unido.org/

संपर्क करें:

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]