संयुक्‍त राष्‍ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय (यूएनओडीसी)

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

भारत में उपस्थिति: 1987 से

परिचय: यूएनओडीसी की स्‍थापना 1997 में संयुक्‍त राष्‍ट्र मादक पदार्थ नियंत्रण कार्यक्रम और अंतर्राष्‍ट्रीय अपराध रोकथाम केन्‍द्र को मिलाकर संयुक्‍त राष्‍ट्र सुधारों के तहत‍ की गई थी। इस कार्यालय का अधिकार क्षेत्र संयुक्‍त राष्‍ट्र समझौतों में निहित है, जैसे मादक पदार्थों के बारे में तीन समझौते, यूएन कन्‍वेंशन अगेंस्‍ट ट्रांस नेशनल ऑर्गेनाइज़्ड क्राइम और व्‍यक्तियों की तस्‍करी के बारे में, थल, जल और वायु के रास्‍ते प्रवासियों की तस्‍करी के बारे में तथा आग्‍नेयआस्‍त्रों को अवैध रूप से बनाने और तस्‍करी के बारे में उसके तीन प्रोटोकॉल, भ्रष्‍टाचार के विरुद्ध संयुक्‍त राष्‍ट्र समझौता, आतंकवाद के विरुद्ध सार्वभौम समझौते और अपराधों की रोकथाम तथा दंड न्‍याय संबंधी संयुक्‍त राष्‍ट्र मानकों एवं नियमों में निहित है। इन समझौतों की मदद से यूएनओडीसी, सदस्‍य देशों को अवैध मादक पदार्थों, अपराध एवं आतंकवाद के मुद्दों का समाधान देने में मदद करता है।
स्‍थान: नई दिल्‍ली, भारत

फोकस के क्षेत्र: मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम, उपचार और देखभाल; मादक पदार्थों का सेवन करने वालों और कैदियों के बीच एचआईवी की रोकथाम; मानव तस्‍करी रोकथाम; ड्रग लॉ इनफोर्समैंट एंड प्रीकर्सर कंट्रोल; भ्रष्‍टाचार नियंत्रण

नोडल मंत्रालय: गृह मंत्रालय; वित्‍त मंत्रालय (राजस्‍व विभाग); सामाजिक न्‍याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय; स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय; महिला एवं बाल विकास मंत्रालय; प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय

प्रमुख प्रकाशन: यूएन ड्रग रिपोर्ट

वेबसाइट: https://www.unodc.org/

संपर्क करें:

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]