विश्‍व बैंक (डब्‍ल्‍यूबी)

[vc_row][vc_column][vc_column_text]भारत में उपस्थिति: 1957 से

परिचय: विश्‍व बैंक, दुनिया भर में विकासशील देशों के लिए वित्‍तीय और तकनीकी सहायता का एक महत्‍वपूर्ण स्रोत है। इसका मिशन पूरे जोश और पेशेवर क्षमता के साथ गरीबी से संघर्ष कर स्‍थायी परिणाम हासिल करना और लोगों को अपनी तथा अपने पर्यावरण की मदद के लिए सहायता देना है। विश्‍व बैंक, इसके लिए संसाधन, जानकारी, क्षमता निर्माण और सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र में भागीदारियां बनाने में मदद देता है। विश्‍व बैंक असल में दो अनूठी विकास संस्‍थाओं का संगम है : अंतर्राष्‍ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आईबीआरडी) और अंतर्राष्‍ट्रीय विकास एसोसिएशन (आईडीए)। इन दोनों संस्‍थाओं पर 188 सदस्‍य देशों का स्‍वामित्‍व है। इंटरनेशनल फाइनेंस कार्पोरेशन (आईएफसी), मल्‍टीलेटरल इंवेस्‍टमेंट गारंटी एजेंसी (एमआईजीए) और इंटरनेशनल सेंटर फॉर द सेटलेमेंट ऑफ इनवेस्‍टमेंट डिस्‍पीयूट्स (आईसीएफडी) इन दोनों के काम में पूरक भूमिका निभाते हैं। ये सभी संस्‍थाएं मिलकर विकासशील देशों को विविध उद्देश्‍यों के लिए कम ब्‍याज पर ऋण, ब्‍याज मुक्‍त उधारी और अनुदान प्रदान करती हैं। इनमें शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, लोक प्रशासन, बुनियादी सुविधा क्षेत्र, वित्‍त एवं निजी क्षेत्र विकास, कृषि एवं पर्यावरण तथा प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में निवेश शामिल है।

स्‍थान: नई दिल्‍ली, भारत

फोकस के क्षेत्र: समावेशी वृद्धि, स्‍वच्‍छ वृद्धि, वैश्विक एकीकरण

नोडल मंत्रालय: वित्‍त मंत्रालय, आर्थिक कार्य विभाग

प्रमुख प्रकाशन: वर्ल्‍ड डेवलपमेंट रिपोर्ट; ग्‍लोबल इकनॉमिक प्रॉसपेक्‍टस; वर्ल्ड डेवलपमेंट इंडीकेटर्स; ग्‍लोबल डेवलपमेंट फाइनेंस; एनुअल रिपोर्ट

वेबसाइट: http://www.worldbank.org/

संपर्क करें:

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]