विश्‍व खाद्य कार्यक्रम (डब्‍ल्‍यूएफपी)

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

भारत में उपस्थिति: 1963 से

परिचय: विश्‍व खाद्य कार्यक्रम भुखमरी मिटाने और खाद्य सुरक्षा पर केन्द्रित संयुक्‍त राष्‍ट्र एजेंसी है। विश्‍व भर में आपातस्थितियों में इसका काम यह देखना है कि जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचे। विशेषकर गृह युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं में। भारत में विश्‍व खाद्य कार्यक्रम अब सीधे खाद्य सहायता प्रदान करने के बजाय भारत सरकार को तकनीकी सहायता और क्षमता निर्माण सेवाएं प्रदान करता है। विश्‍व खाद्य कार्यक्रम अब इस बात पर ध्‍यान दे रहा है कि देश के भोजन आधारित सामाजिक सुरक्षा कवच को इतना सक्षम कर दिया जाए कि वह लक्षित जनसंख्‍या तक भोजन को अधिक कुशलता और असरदार ढंग से पहुंचा सके।

स्‍थान: नई दिल्‍ली, भारत

फोकस के क्षेत्र: खाद्य एवं पोषाहार सुरक्षा; भोजन आधारित सुरक्षा कवचों को सशक्‍त करना; खाद्य एवं पोषाहार सुरक्षा को बढ़ाने के लिए नीतिगत सुधार करना; भोजन की पौष्टिकता बढ़ाना; खाद्य सुरक्षा का मानचित्रण और विश्‍लेषण करना; जीवन के पहले एक हजार दिन के दौरान पोषाहार संबंधी समस्‍याओं को दूर करना; किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्‍तनपान कराती माताओं तथा वृद्धजनों की पोषाहार आवश्‍यकताओं को पूरा करना

नोडल मंत्रालय: कृषि मंत्रालय

प्रमुख प्रकाशन: द स्‍टेट फूड इनसिक्‍यूरिटी; फूड इनसिक्‍यूरिटी एटलस ऑफ रूरल इंडिया; फूड इनसिक्‍यूरिटी एटलस ऑफ अर्बन इंडिया

वेबसाइट: http://www.wfp.org/countries/india

संपर्क करें:

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]